भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर का महानिर्वाण दिवस मनाया गया

देवघर : जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय की अध्यक्षता में भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर का महानिर्वाण दिवस मनाया गया l जिलाध्यक्ष ने डॉ आम्बेडकर के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे बेहद गरीब दलित परिवार में पैदा हुए l बचपन से ही गरीबी और समाज के अत्याचार को झेला और देश समाज में फैली कुरीतियों और शोषण को महसूस किया l भीषण गरीबी को झेलते हुए भी उच्च शिक्षा प्राप्त की विदेश जाकर भी अनेक डिग्री ली उन्होंने दलितों शोषितो को नारा दिया l शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो उनका मानना था शिक्षित समाज  ही देश और समाज की कुरीतियों को दूर कर सकता है l आजाद भारत में भारतीय संविधान की रचना की जिसका परिणाम है दलित एवं शोषित वर्ग सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं l और उनका हक मिल रहा है l देश के प्रति उनका बहुमूल्य योगदान है l उनका समतामूलक समाज की संरचना देश को एक नई दिशा दे कर उसकी दिशा  बदलने का काम किया l वे जाति धर्म के कट्टर विरोधी थे इसे तरक्की और भाईचारा में सबसे बड़ा रोंडा मानते थेlऐसे देश के महान सपूत को शत शत नमन l वे सही मायने में भारत रत्न थे l  मौके पर विधानसभा प्रभारी अजय कुमार, अमित पांडे, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, सुकदेव दुबे, अर्जुन राव, राजकमल यादव, मिथुन सिंह, अधीर वर्मा आदि उपस्थित होकर बाबासाहेब आम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कीl

Web Title : MAHANIRVAN DIWAS OF BHARAT RATNA DR. BHIMRAO AMBEDKAR CELEBRATED

Post Tags: