मिहिजाम पुलिस ने तस्करी हो रहे लकड़ी को किया ज़ब्त, आरा मिल सील

मिहिजाम. मिहिजाम पुलिस ने एक लकड़ी तस्कर के जत्थे को पकड़ा. काफी दिनों से बंगाल के चित्तरंजन से अवैध लकड़ी की तस्करी की खबर मिहिजाम पुलिस प्रशासन को मिल रही थी. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने अपनी बुद्धिमत्ता से सोमवार को लकड़ी तस्करी को पकड़ लिया. हालांकि इस अभियान में लकड़ी तस्कर अपने वाहन के साथ भाग निकलने में सफल रहे.  

ये सभी लकड़ियां शीशम की कीमती लकड़ियां हैं.   लकड़ी के पांच गद्दियों को ज़ब्त कर लिया गया है. ये लकड़ियां मैन रोड स्थित किसी हीरालाल मिस्त्री के गोले में खपाया जाना था. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के कारण असफल रहे और लकड़ियां पकड़ी गई.  

इस मामले मै वन रक्षी कमल कुमार मिश्रा और वन आरक्षी सुरेश कुमार लाल  ने बताया कि फिलहाल काठ गोले को सील कर दिया गया है. एफआईआर दर्ज और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. इस तरह के हुए अचानक दबिश से क्षेत्र अवैध कारोबारियों एवम तस्करो के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Web Title : MIHIJAM POLICE SEIZE SMUGGLED WOOD, SEAL SAW MILL

Post Tags: