पारा शिक्षकों की बायोमेट्रिक्स सिस्टम से विद्यालय में लगेगी हाजरी

देवघर : अब पारा शिक्षकों को भी बायोमेट्रिक्स सिस्टम से विद्यालय में हाजरी बनाना पड़ेगा. इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक उमा शंकर सिंह ने पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सम्रग शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी 1 दिसम्बर से यह व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.  

पत्र में कहा गया कि बायोमेट्रिक्स सिस्टम से हाजरी बनाने का निर्देश पूर्व में जारी किया गया है. लेकिन पारा शिक्षक अब तक ऐसा नहीं किया कर रहा है. अंतिम रूप से 30 नंवम्बर तक बायोमेट्रिक्स से हाजरी बनाने के लिए ई-विद्यावाहनी एप्प में पंजीयन कराते हुए बायोमेट्रिक्स से हाजरी बनाना सुनिश्चित करेंगें.  

इसके बाद यदि कोई पारा शिक्षक बायोमेट्रिक्स से हाजरी नहीं बनाते है तो उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. साथ हीं उन्होंने निर्देश दिया है कि माह दिसम्बर का मानदेय भुगतान प्राप्त बायोमेट्रिक्स सिस्टम के आधार पर किया जायेगा.

Web Title : PARA TEACHERS ATTENDANCE WILL BE BY BIOMETRICS SYSTEM