अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन,

देवघर ब्यूरो रिपोर्ट. मधुपुर :शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी  उच्च विद्यालय में गुरुवार को द्वितीय  अभिभावक शिक्षक दिवस विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्षता में संगगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें समस्त अभिभावकों एवं शिक्षकों के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु विचार रखा गया इस आयोजन में. मौके पर विद्यालय के संबंध समिति के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक  ने कहा कि सरकार का यह एक बेहतर कदम है. अभिभावक संगोष्ठी में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र के अभिभावकों से सीधा संवाद स्थापित करने का मौका मिलता है. साथी अभिभावकों को बच्चों की उपस्थिति पठन-पाठन विद्यालय में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं आदि की भी पूर्णता जानकारी मिलती है. मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि वशतप्रतिशत विद्यालय में पठन-पाठन के लिए अपने बच्चों को निमित्त भेजेंगे. गणित एवं भाषा की जानकारी हेतु जो 3 माह का लक्ष्य दिया गया है. इस पर अभिभावकों ने अपनी सहमति जताई वैसे बच्चे जो विद्यालय में नहीं आ रहे हैं उन्हें चिन्हित कर शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा  विद्यालय से जोड़ने का काम किया जाएगा. मौके पर शिक्षक गंगाधर प्रसाद यादव, सहदेव, तैयब अंसारी, सुनील यादव, परिमल यादव, शैलेंद्र, मोहम्मद सलाउद्दीन, इफ्तिखार महमूद, मुजीब अंसारी, सतिस चंद्र दास, कालेश्वर महतो, नुसरत जहां, शबनम खातून, असमीना खातून, गीता देवी, सुधा देवी, कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, साधन दे, गौतम कुमार राय, नेपाल चंद्र दास के अलावे दर्जनों बच्चे मौजूद थे.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : PARENT SEMINAR HELD,

Post Tags: