राज पलिवार ने करो प्रखंड किस शिव मंदिर में माथा टेककर तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया

मधुपुर  :सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज पलिवार ने करौं प्रखंड के गोशुआ शिव मंदिर में माथा टेक कर करौं प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री पलिवार ने ने गोसुवा रंगा पिपरा सिरसा मांझीडीहद ठेंगाडीहभेडो मंझतर डहुआ ताराडंगाल नुनियांटांड नवाबांध जसोबांध बुढीकुरा केराकोल आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से जन समर्थन मांगा. श्री पलिवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो झारखंड का सर्वागींन विकास करते आ रही हैऔर आगे भी करूंगा. जनसंपर्क में राज पलिवार  के साथ जिप सदस्य बलवीर राय,  करौं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह मंडल अध्यक्ष सुभाष पांडे, जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव भाजपा नेता वकील भोक्ता, संतोष गुप्ता, सचिन राय, पंचम दास, ललन भोक्ता, संजय भोक्ता, प्रमोद भोक्ता, मुखिया संजीव राय, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा पोद्दार, राजू दास, ललन यादव सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे.

Web Title : RAJ OLIWAR LAUNCHES STORMY PR CAMPAIGN AT KAIN KAO BLOCK IN WHICH SHIVA TEMPLE

Post Tags: