अनुमंडल प्रशासन द्वारा रॉयल अप्पू मल्टी जिम के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया,

(देवघर ब्यूरो )मधुपुर : गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा रॉयल अप्पू मल्टी जिम के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद व इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया मैराथन दौड़ सोनार बांग्ला दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर 52 बीघा ओझा मोर स्टेशन रोड राजबाड़ी रोड होते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में संपन्न हुआ मैराथन दौड़ में तकरीबन एक दर्जन धावक शामिल हुए इनमें गिरिडीह देवघर से आए धावकों ने भी भाग लिया मैराथन दौड़ में जानकी साव प्रथम शंकर रजक दितीय राजेश कुमार यादव तृतीय व नरेश यादव चौथे स्थान पर रहे सभी को एसडीओ नेरेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में मेडल पहनाकर स्वागत किया सभी सफल प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस के राजकीय समारोह में डाक बंगला मैदान में पुरस्कृत किया जाएगा मौके पर अरविंद कुमार, महेंद्र घोष, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, मोती सिंह, शाहिद आलमी, मलय बोस, मोहम्मद फेकू, पप्पू यादव,   अशोक गौंड, श्याम, अमेरिका यादव, अनूप सराफ, काली प्रसाद, विजय शाह, शौकत खान, बीनू यादब समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

मधुपुर से असलम की रिपोर्ट.

Web Title : THE MARATHON RACE WAS ORGANISED BY THE DIVISIONAL ADMINISTRATION ON THE EVE OF THE BIRTH ANNIVERSARY OF SUBHASH CHANDRA BOSE AND REPUBLIC DAY UNDER THE JOINT AEGIS OF ROYAL APPU MULTI GYM,

Post Tags: