पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाने का दिया निर्देश, उपायुक्त

(देवघर ब्यूरो)उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा आज सुबह सदर अस्पताल, देवघर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस वर्ष के पहले फेज के पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज बूथ डे के अवसर पर कम से कम 70% बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए आवश्यक है कि अपने नजदीकी बूथ पर जाकर 0- 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई एवं शेष बच्चे अन्य बच्चों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अगले दो दिनों तक डोर टू डोर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. ताकि अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जा सके. अपने संबोधन में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु हम सभी का सामूहिक सहयोग अपेक्षित है. ऐसे में आवश्यक है कि समाज के सभी वर्ग के लोग आगे आकर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. एवं अपने आसपास के लोगों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें. जिले के बच्चे स्वस्थ रहे, इसलिए उन्हें पोलियो की खुराक देना अत्यंत आवश्यक है. इस दौरान उन्होंने जिला वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने आस-पड़ोस के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं. ताकि स्वास्थ्य बच्चे हमारे देश के बेहतर भविष्य बन सके इसके अलावा उन्होंने पल्स पोलियो अभियान, के संपादन में सहयोग करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों वह सेविका सहायिका के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन में इन्होंने पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया है. वह वाकई  काबिले तारीफ है. इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक, सहित संबंधित  विभाग के विभिन्न अधिकारी गन, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Web Title : UNDER PULSE POLIO CAMPAIGN, INSTRUCTIONS GIVEN TO ALL CHILDREN FROM 0 TO 5 YEARS TO ADMINISTER MEDICINES, DEPUTY COMMISSIONER

Post Tags: