सर्द गर्म से पम्पू तालाब में 17 क्विंटल मछलियां मरी, सोशल डिस्टनसिंग तोड़ लूट ले गए स्थानीय लोग

धनबाद. मौसम के बदलते तेवर के कारण बरमसिया के पम्पू तालाब में लगभग 10 क्विंटल मछलियां मर गयी. मछली तालाब के ऊपर जब नजर आयी तो स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंस तोड़ते हुए तालाब में कूदे और मछलियां लूट के ले गए.

बताया जाता है कि तालाब मालिक ने लगभग 6, 7 महीना पहले इस तालाब में छोटी मछलियां छोड़ी थी लेकिन दो दिन पहले भीषण गर्मी के बाद सुपर साइक्लोन एम्फान में हुई बारिश से तालाब का तापमान बिगड़ा जिसका शिकार मछलियां बन गयी और लोगों ने इसका फायदा उठाते हुए सारी मछलियां लूट ली.

तालाब के देखभाल करने वाले बिखु धीवर ने बताया कि तालाब में 90  क्विंटल मछली 7 महीने पहले छोड़ी गई थी लेकिन गर्म ठंडा के कारण लगभग 17 क्विंटल मछली मर गयी है. मालिक को सूचना दिया गया है. पुलिस को अभी जानकारी नही दी गयी है.