नामांकन के छठे दिन 25 ने किया नामांकन, 13 ने नामांकन फॉर्म खरीदा

धनबाद. बुधवार को नामांकन का छठा दिन बेहद ही दिलचस्प रहा झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने नामांकन किया. वही उनके पति संजीव सिंह भी झरिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया. जेल में बंद संजीव सिंह को कोर्ट से बुधवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति मिली थी. इसके साथ ही टुंडी छोड़ सभी पांच विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. झरिया से रागिनी सिंह के अलावे सिन्दरी से इंद्रजीत महतो, धनबाद से राज सिन्हा, बाघमारा से ढुलू महतो और निरसा से अपर्णा सेन गुप्ता ने पर्चा भरा. निरसा से मासस प्रत्याशी अरूप चटर्जी, टुंडी से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, सिन्दरी से फूलचंद मण्डल, आप पार्टी से सिन्दरी विधानसभा के प्रत्याशी डीएन सिंह, धनबाद विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह, धनबाद से जदयू प्रत्याशी पिंटू सिंह, सिन्दरी विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मुख्तार खान समेत 25 ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 13 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. निरसा* विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार दोराईबुरू के समक्ष अपर्णा सेनगुप्ता (भारतीय जनता पार्टी) तथा अरूप चटर्जी मार्क्सिस्ट (कोर्डिनेशन) ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उपरोक्त के अलावे सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से हफिजुद्दीन अंसारी (समाजवादी पार्टी), सदानंद महतो (आजसू पार्टी) ने नामांकन पत्र दाखिल किया. एक प्रत्याशी विष्णु महतो ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा. निरसा विधानसभा क्षेत्र से बामापद बाउरी तथा बाम्पी चक्रवर्ती ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा. धनबाद विधानसभा क्षेत्र से राम विनय सिंह (हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा), विपिन कुमार (जनता दल यूनाइटेड) तथा निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश्वर महतो उर्फ अर्जुन महतो एवं उमेश पासवान ने नामांकन किया. निर्दलीय प्रत्याशी संजय पासवान तथा राजीव रंजन शर्मा एवं भारतीय दलित पार्टी के मोहम्मद फैसल खान ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा. झरिया विधानसभा क्षेत्र से अवधेश कुमार (आजसू पार्टी) जानकी देवी (आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया) तथा विजय कुमार राय (समाजवादी पार्टी) ने नामांकन पत्र दाखिल किया. रुदल पासवान और मोहम्मद आलम अंसारी ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा. टुंडी विधानसभा क्षेत्र से द्वारका प्रसाद लाल (निर्दलीय), किशोर कुमार तिवारी (जनता दल यूनाइटेड) ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी मोती लाल मुर्मू, मुन्ना विश्वकर्मा तथा फॉरवर्ड ब्लॉक के गोपाल मांझी ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी इंदु देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नितेश ठक्कर तथा कार्तिक महतो ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा.