संयुक्त मोर्चा के केंद्र की जन विरोधी नीतियों के विरोध में 8 को देश ब्यापि हड़ताल : अरुप

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा :-    सोमवार को  मासस कार्यालय कार्यालय में संयुक्त मोर्चा की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि 8 जनवरी को पूरे देश में हड़ताल की जा रही है सरकार की गलत नीतियों के कारण एवं सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बेचने का निर्णय को लेकर मजदूरों के खिलाफ जो साजिश रच रही है इसके विरोध में या देशव्यापी हड़ताल किया जा रहा है आयुध कारखाना का निजीकरण बैंकों का विलय बीपीसीएल और एचपीसीएल का मालिकाना हक निजी मालिकों को देने के विरोध में यह जोरदार आंदोलन की जाएगी इसकी तैयारी यूनियन सदा जोर-शोर से लगे हुए हैं यूनियन के महामंत्री अरूप चटर्जी ने कहा कि सरकार केक और नागरिकता कानून बनाए जिससे 40 करोड लोग जिसके पास जमीन का कोई कागजात नहीं है उसकी नागरिकता चली जाएगी लोग वोट के अधिकार एवं सरकारी लाभ से वंचित हो जाएंगे सरकार ने कोल इंडिया के विघटन का निर्णय लिया है ऐसा निर्णय लेकर कोल इंडिया को निजी मालिकों के हाथ में सौंपने की तैयारी की जा रही है श्री चटर्जी ने कहा कि जी ए एल यू एवं ननकाना साहब में हुए हमले कि हम लोग घोर निंदा करते हैं यह एक कायरता पूर्ण घटना है इस तरह की घटना देश में तानाशाही और फासीवाद को बढ़ावा देने जैसी है इसकी हम लोग घोर निंदा करते हैं सरकार इन सभी पर अंकुश लगाएं बैठक में उपेंद्र सिंह कृष्णा सिंह आगम राम कातिक दत्ता रंजन सिंह टूटून मुखर्जी लालू ओझा पापन चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे.