गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा भव्य और गुणवत्तापूर्ण होगी झांकी और परेड

 धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 2020 को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है. इसलिए परेड निकालने वाले सभी प्लाटून और झांकी निकालने वाले विभाग गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें. साथ ही कहा कि सभी विभाग ध्वजारोहण को बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने नगर निगम को प्लास्टिक के ध्वज बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.

गोल्फ ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह
गणतंत्र दिवस 2020 का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में पूर्वाह्न 9:00 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा. धनबाद समाहरणालय में 10:30 बजे, एसएसपी कार्यालय में 10:45 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11:00 बजे, मिश्रित भवन में 11:15 बजे, रेड क्रॉस भवन में 11:25 बजे एवं पुलिस लाइन में 11:35 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा.

परेड में लेंगे 12 प्लाटून हिस्सा
गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में 12 प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे. इसमें भी डीएपी के दो, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर के 2, भारतीय स्काउट एंड गाइड के 2, सीआईएसएफ जूनियर एवं सीनियर के 2 तथा जेएपी, आरपीएसएफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के 1 - 1 प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे.

 विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी आकर्षक झांकी
गोल्फ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर जिला उद्योग केंद्र, उत्पाद विभाग, टाटा स्टील, बीसीसीएल, जिला शिक्षा अधीक्षक, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी, आईसीडीएस, जन संपर्क विभाग, डीआरडीए, कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जाएगी.

 सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा आयोजन
26 जनवरी 2020 की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवंं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही इसमें हिस्सा लेने वाले सभी विद्यालयों को मोमेंटो तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरकारी कर्मी होंगे पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में ही उत्कृष्ट कार्यों के संपादन करने वाले सरकारी कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही खेल एवं सामाजिक कार्य तथा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा.

 स्कूली बच्चे करेंगे ड्रिल
गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में डीएवी कोयला नगर, कार्मेल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कमल कटेसरिया स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, संत जेवियर्स स्कूल तथा सरकारी स्कूल के छात्र ड्रिल करेंगे.

20 जनवरी से 24 जनवरी तक होगा परेड का पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस 2020 को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी 2020 तक किया जाएगा. परेड की सारी व्यवस्था सिटी एसपी के पर्यवेक्षण में की जाएगी. सार्जेंट मेजर इसके संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. परेड में किड्स गार्डन स्कूल झरिया की बैंड पार्टी भी भाग लेंगी. 24 जनवरी 2020 को परेड पूर्वाभ्यास का उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जाएगा.

 महापुरुषों के प्रतिमाओं की होगी साफ सफाई
24 जनवरी तक शहर के चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई कर ली जाएगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन सबों पर माल्यार्पण किया जाएगा. साथ ही श्रमिक चौक, गांधी चौक, रणधीर वर्मा चौक, बिरसा मुंडा चौक, स्टील गेट गोलंबर की सफाई एवं रौशनी की व्यवस्था की जाएगी.

 बैठक में गोल्फ ग्राउंड की सफाई व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं बैठने की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया.

 बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षककिशोर कौशल, उप विकास आयुक्त बाल किशन मुंडा, अपर नगर आयुक्त राजीव रंजन, सिटी एसपी  राम कुमार, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू, अनुमंडल पदाधिकारी  राज महेश्वरम, जिला योजना पदाधिकारी  चंद्रभूषण तिवारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.