चिरकुंडा में प्रेरणामय महिला समिति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय निशुल्क कृतिम पैर एवं कैलीपर्स कैंप का हुआ समापन, 165 लोगों को मिला लाभ

निरसा(बंटी झा) : प्रेरणामय महिला समिति चिरकुंडा शाखा द्वारा आयोजित 9 दिवसीय निशुल्क कृतिम पैर एवं कैलीपर्स कैंप का रविवार 8अक्टूबर को सम्मान समारोह के साथ संपन्न हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया. सभी मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. उसके बाद मरीजों के बीच ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर एवं बैशाखी वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्ष श्रुति दुदानी एवं कार्यक्रम निदेशक सुनीता अग्रवाल ने कहा कि महाबीर सेवा सदन कोलकाता के सहयोग से यह कैंप लगाया गया है. उन्हें दिव्यांग लोगों को अपने पैरों पर चलते एवं उनके चेहरे पर खुसी देखकर काफी खुसी हो रहा है. हमलोगों ने इस कैंप के माध्यम से 165 लोगों को लाभ देने का काम किया है. इस कैंप के माध्यम से कृतिम पैर एवं कैलिपर्स के अलावे 20 व्हीलचेयर, 9 ट्राई साइकिल एवं बैशाखी प्रदान की है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों एवं चिरकुंडा वासियों के काफी योगदान रहा. जिनके चलते हमलोगों ने सफल आयोजन करने में सफल रहे. हमारा लक्ष्य है की जबतक अपना क्षेत्र दिव्यांग रहितन्हि हो जाता प्रेरणामय महिला समिति चिरकुंडा शाखा का यह अभियान जारी रहेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में बिनोद अग्रवाल, एसके तुलसियान, शरद अग्रवाल, डॉ आनंद, रिया तुलसियान उपस्थित हुए. कैंप को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्रुति दुदानी, परियोजना निदेशक सुनीता अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कुमुद गढ़याण, राज अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मीरा गढ़याण, संतोष शर्मा, रीता गढ़याण, किरन सर्राफ, ममता चौधरी, पूजा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मधु पोद्दार, अनीता भुकानिया, शिवानी पोद्दार, संगीता अग्रवाल, स्वाती अग्रवाल, निधी अग्रवाल, वासु रूंगटा आदि जोर शोर से लगे हुए हैं.