निरसा चौक पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत, ट्रैफिक व्यवस्था के अभाव में मौत का शिलशिला जारी है

निरसा ( बी के सिंह ). आज रविवार है, बाजार हटिया का दिन है, दूर दराज से महिला बूढ़े बच्चे हटिया करने आते हैं, ट्रैफिक की ब्यवस्था न होने के कारण आज सुबह 9. 30 बजे   निरसा चौक पर भलजोरिया की रहनेवाली एक महिला की दर्दनाक मौत ट्रक न0 एच पी 7474 के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गई. घटना दिल्ली से कोलकाता जाने वाले लेन में घटी. घटना में महिला का शरीर  चिथड़े चिथड़े हो गए. ट्रक का चालक घटनास्थल पर ही ट्रक को छोड़ भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. डेढ़ घण्टे तक जीटी रोड जाम रहा. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बहुत देर बाद पुलिस आई जाम हटाया लास को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु धनबाद भेजा और ट्रक को अपने कब्जे में लिया.  

सूत्र के अनुसार निरसा चौक, हटिया मोड़,व सिनेमा मोड़ काफी ब्यस्त जगह है, अवैध अतिक्रमण कर सर्विस लेन को फ़ुटपाथी दुकारदारों द्वारा दुकान लगाने के कारण जीटी रोड पर आने जाने वाले वाहन दिखाई नही पड़ते जिसके कारण द्रुतगति से आ रहे वाहन के चपेट में आकर लोंगों की अकाल मौत हो जाती है. अबतक सैकड़ों लोंगों की जाने जा चुकी है. वर्षों से यंहा की जनता ट्रैफिक की ब्यवस्था के लिये संघर्ष करते आ रहें हैं मगर परिणाम ढाक के तीन पात निकला. दुखद आश्चर्य है कि जनता की मांग पर न जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि  अबतक ध्यान दिया और न ही स्थानीय प्रशासन. अगर ट्रैफिक की ब्यवस्था होती तो वाहनों के चपेट में आने से लोंगों की अकाल मौत नही होता. ट्रैफिक की ब्यवस्था पर जिला प्रशासन कब तक ध्यान नही देगी ?

जानकर बताते हैं कि महिला 60 वर्षीय विधवा है , शादीसुदा बेटा की भी मौत हो चुकी है, एक बेटी थी उसकी शादी हो चुकी है.