ईमानदारी की मिसाल पेश किया भोला, ऑटो में पाए हुए मोबाइल को लौटाया

निरसा(बंटी झा) : लोग कहते हैं इस दुनिया में ईमानदारी खत्म हो गई है, लेकिन नहीं आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो ईमानदारी को बचाए रखे हुए हैं और भोला ने यह साबित कर दिया.  


 दरअसल कुमारधुबी के कालीधौड़ा निवासी 22वर्षीय भोला कुमार को बीते शाम शुक्रवार 6 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बराकर से कुमारधुबी आने के दौरान चिरकुंडा समीप एक ऑटो में SAMSUNG A125F/DS मोबाइल मिला. भोला ने ऑटो में सवार यात्रियों से उस मोबाइल के बारे में पूछा लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. सिटी लाइव न्यूज. भोला मोबाइल लेकर अपने घर चला गया और चिरकुंडा पुलिस को सूचित कर दिया कि रास्ते में एक मोबाइल मिला है अगर कोई भी इस मोबाइल की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करता है तो वह मोबाइल मेरे पास है. कुछ घंटे बाद भोला के मोबाइल में एक कॉल आया वह कॉल मोबाइल मालिक एग्यारकुण्ड मोहलबगान निवासी प्रकाश कुमार का था. भोला ने शनिवार को चिरकुंडा थाना में बुलाकर चिरकुंडा पुलिस की मौजूदगी में मोबाइल फ़ोन उसके मालिक को दे दिया.   मोबाइल पाकर मालिक प्रकाश कुमार   काफी खुश दिखे और कहा कि आज के जमाने में ईमानदारी तो नहीं है लेकिन भुला ने यह साबित कर दिया. वही भोला ने कहा कि मोबाइल में लोगों का आज के समय में काफी जरूरत के चीजे और नंबर रहती है. एक मोबाइल लेकर हम राजा नही बन जाएंगे लेकिन किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते है इसी सोच के साथ मोबाइल फ़ोन उसके हकदार को सौप दिया. वही चिरकुंडा पुलिस ने भोला के ईमानदारी की सराहना किया.