हांथीयों का झुंड गांव में प्रवेश कर फसल और घर को किया बर्बाद

रिपोर्ट- बी के सिंह

निरसा:-  हाथियों का एक झुंड निरसा प्रखंड के मांगुरडीह लाघाटा गांव में पहुंच कर उत्पाद मचा दिया है जिससे स्थानीय लोंगों का जीना दूभर हो गया है. हांथीयों का झुंड फसल को जंहा बर्बाद करने के साथ घर के चहारदीवारी को भी नष्ट किया है जिससे लोग दहशत में है. प्राप्त समाचार के अनुसार 

रविवार की रात से जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया कई किसानों के खेतों के फसल और घर के चाहरदीवारी को किया नष्ट करने की सूचना है. हांथीयों के झुंड की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी सहित झामुमो नेता अशोक मंडल पहुंचे और हाथियों को गांव से सुरक्षित निकालने का प्रयास करने लगे. जानकारी के अनुसार रतनपुर के रास्ते रविवार की रात्रि हाथियों का झुंड  निरसा प्रखंड के मंगुरडीह गांव में  प्रवेश किया है. वन विभाग व स्थानीय लोंगों के प्रयास से हांथीयों के झुंड को गांव से बाहर किये जाने की सूचना है.