जनसम्पर्क अभियान में दर्जनों लोग मासस में शामिल,भाजपा के लोक लुभावन भाषणों में जनता अब नही आने वाली है : अरुप

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा :-  जैसे जैसे मतदान नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मी तेज होने लगा है. मासस के जनसम्पर्क अभियान के तहत दर्जनों लोंगो सहित लॉटरी विक्रेता संघ के सदस्यों ने मासस का दामन थामा और उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया. आज सोमवार को निरसा  हटिया परिसर में जनसंपर्क अभियान के दौरान मासस विधायक अरूप चटर्जी ने एक बैठक की बैठक में दर्जनों लोगों ने अन्य पार्टी छोड़  मासस  का दामन थामा बैठक में काफी संख्या में दुकानदारों के अलावे 

निरसा लॉटरी संघ के सदस्य भी शामिल हैं. सभी आगंतुक सदस्यों को विधायक अरूप चटर्जी ने माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने  कहा कि हमारी पार्टी हमारी नहीं आपकी पार्टी है हम सब एक परिवार के भाती हैं लोगों की समस्याओं को लेकर मैं प्रयास करता हूं कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कर सकूं लोगों की समस्याओं को लगातार विधानसभा में उठाता रहता हूं निरसा जलापूर्ति योजना मेरी ही देन है जल्द ही बरबिदिया पुल का कार्य शुरू होगा डॉक्टरों की समस्या को लेकर मैं हमेशा सरकार से डॉक्टर बहाली की मांग करता रहता हूं ज़िले में मात्र 26 डॉक्टर है लोग भाजपा के लोकलुभावन भाषण में अब नहीं आने वाली आप लोगों की भीड़ एवं उत्साह को देखकर यह लग रहा है कि फिर यहां मासस का ही परचम लहराएगा आप लोगों 16 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करें फिर हमें एक मौका दे मंच का संचालन रंजन सिंह ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन  आगम राम ने किया मौके पर सुकेश मुखर्जी मुखिया विजय कुमार दारा बावरी नीलू चटर्जी अजय चटर्जी वापीन घोष मोहम्मद जुम्मन बबलू दास मदन दे मोहम्मद मुमताज के अलावे पार्टी में जुड़ने वाले ने सदस्य मोहम्मद आरिफ मोहम्मद शमीम मोहम्मद गुड्डू मोहम्मद रियाज मोहम्मद झनु असलम खान मोहम्मद इकराम मोहम्मद खुर्शीद मोहम्मद मुमताज मोहम्मद सिकंदर मोहम्मद वसीम सहित अन्य शामिल हुएनिरसा लाटरी विक्रेता संघ के सदस्यों ने भी मासस पार्टी का दामन थामा