झूठे मुकदमे के खिलाफ आजसू का महा धरना, पुलिस को मुकदमे उठाने की दी चेतावनी

निरसा(बंटी झा) :  आजसू पार्टी द्वारा गुरुवार को कालूबथान पुलिस के खिलाफ एक दिवसीय महा धरना प्रदर्शन किया. सर्वप्रथम केलियासोल चौक से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष आजसू कार्यकर्ता गाजेबाजे के साथ नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पहुंचे. जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सदस्य मो. सफीक आलम अंसारी, गिरिडीह लोक सभा के सांसद प्रतिनिधि ग्रीधारी महतो और आजसू नेता रति लाल महतो मौजूद हुए. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कालूबथान ओपी प्रभारी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की. कहा कालू बताओ पुलिस तानाशाही रवैया अपनाते हुए बेकसूर लोगों पर मुकदमा दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि बीते दिन सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान कालूबथान पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर अत्याचार किया गया और प्राथमिकी दर्ज किया गया साथ ही आजसू पार्टी के मंडल अध्यक्ष पप्पू मंडल और राजीव मंडप पर भी झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पप्पू मंडल और राजीव  मंडल दोनों मामले को शांत कराने गए थे, उन्होंने कहा पुलिस किसके इशारे पर चल रही है आजसू पार्टी को सब पता है और इसकी जवाब देगी.  

उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही आजसू नेता पप्पू मंडल और राजीव मंडल पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस ले नहीं तो आने वाले समय में आजसू कालूबथान पुलिस के ख़िलाफ़ पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी. इधर कालूबथान पुलिस द्वारा सभा को देखते हुए एसडीपीओ के अतिरिक्त पुलिस जवान को बुलाया गया था. मौके मौके पर केलियासोल प्रखंड प्रमुख विवेक मंडल, नरेश महतो, संतोष कुशवाहा,पप्पू सिंह,परमेश्वर महतो,जगन्नाथ महतो, संजय मंडल, नरेश मंडल, होलीका मंडल,गीता देवी, रेखा देवी, गोपाल महतो आदि लोग उपस्थित थे.