चर्चा का विषय बना बीबीएमकेयू का निर्माणाधीन कैंटीन

धनबाद:   बीबीएमकेयू में कैंटीन का निर्माण चर्चा का विषय बना रहा. विवि कैंपस भेलाटांड़ में अस्थायी कैंटीन निर्माण के लिए आवेदन मांगा गया था. पूर्व में दो फरवरी अंतिम तिथि थी. इसके बाद आवेदन की तिथि सात फरवरी की शाम चार बजे तक बढ़ाई गई. चर्चा है कि चार आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से एक आवेदक ने  कैंपस में कैंटीन का निर्माण शुरू कर दिया. अन्य आवेदकों को भी जगह आवंटित करने की बात चर्चा में है. विवि मुख्यालय व कॉलेजों में यह बात तेजी से फैली. छात्र संगठनों की ओर से भी यह सवाल यह उठाया जा रहा है कि आखिर चार आवेदन में किस आवेदक को कौन-सी जगह मिलेगी? इसका निर्धारण कैसे हुआ? कैंटीन निर्माण के लिए आवेदन को सिर्फ विवि मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर क्यों चिपकाया गया? विवि की वेबसाइट पर उसे क्यों नहीं अपलोड किया गया. वेबसााइट पर जानकारी मिलने पर कई अन्य आवेदन प्राप्त हो सकता था. पूरे मामले में पूछे जाने पर रजिस्ट्रार डॉ सुधीनता सिन्हा ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.   सीसीडीसी डॉ एके माजी ने कहा कि मैं छुट्टी पर था. फाइल मेरे पास नहीं आई है.