आम आदमी के प्रत्याशी देवनाथ सिंह ने सिंदरी क्षेत्र में किया जनसंपर्क 

सिंदरी :  आम आदमी के प्रत्याशी देवनाथ सिंह ने सिंदरी विधान सभा में जनसंपर्क किया. डीएन सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई कल भी आम आदमी के लिए थी, आज भी है और कल भी रहेगी. हमारी लड़ाई विचार धारा की लड़ाई है, भ्रष्टाचारियों  के खिलाफ लड़ाई है. सत्य विचलित हो सकता है किंतु पराजित नही. अबसिंदरी की जनता जाग चूंकि है. अब सिंदरी के महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों सभी ने ठाना है कि सभी बेचोलियो और बेईमानो को झाड़ू से सफाया करना है.  आम आदमी के प्रत्याशी देवनाथ सिंह ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के  विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क किये. इस दौरान  सिंह ने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया.

आज सिंदरी में आम आदमीमय हो गया है.. . सिंदरी के लोगों के जुबान पर बस एक ही शब्द है कि सिंदरी विधानसभा की सेवा सिर्फ डी एन सिंह ही कर सकते हैं. डी एन सिंह ने कहा कि अब भ्रष्टाचारियों को उसके सही स्थान पर पहुंचाने के लिए गांव के महिला युवाओं को घर से निकलकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. आज सिंदरी के आम आदमी की स्थिति बेहाल है और इसकी सुध लेने वाले कोई नहीं है. आज तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र को लूटने का काम किया है. अब क्षेत्र में गांव का बेटा, गांव का विकास करने के लिए आगे आया है. गांव के विकास के लिए निरंतर संघर्षरत था संघर्षरत है और संघर्षरत रहेंगे. सशक्त सिंदरी वह अपने मार्ग की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है.

आगामी विधानसभा चुनाव में माटी के लड़ाई के लिए सभी मतदाताओं से अपील करूंगा. इस बार एक सशक्त सिंदरी निर्माण के लिए आप सभी आगे आए और 16 दिसम्बर को  झाड़ू छाप का बटन दबाकर सिंदरी को एक सशक्त बनाने में अपना योगदान दें.  मैं आपको आशा नहीं विश्वास दिलाता हूं अगर सिंदरी में आपके आशीर्वाद से आम आदमी की सरकार बनी तो सिंदरी विधानसभा क्षेत्र पूरे 81 विधानसभा में श्रेष्ठ विधानसभा होगा  . जिस प्रकार दिल्ली बदली है, अब बदलेगी सिंदरी.