बिन पेंदी के लोटा होते हैं कांग्रेस के नेता - रागिनी सिंह

झरिया: कांग्रेस के नेताओं की कोई वजूद नहीं होते हैं. ना वह जनता के होते हैं ना गरीब असहाय लोगों की. कांग्रेसी नेता बिन पेंदी के लोटा की तरह होते हैं. जिन्हें सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए घर से निकलते देखा जाता है. भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने सोमवार को यह बातें जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जो जनता के लिए काम करते हैं, जनता उन्हें वोट करती है. ना की धन-दौलत देखकर जनता किसी को अपना जन प्रतिनिधि चुनती है.

कांग्रेस नेताओं को बूथ पर बैठने के लिए कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं. आम जनता कांग्रेस को पूरी तरह से नकार चुकी है. विपक्ष के पास कोई एजेंडा ना होने के वजह से विपक्ष के नेता आम जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. लेकिन 16 दिसंबर को जनता भाजपा को वोट कर उन्हें जवाब देने का काम करेगी. रागिनी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने विकास कार्यों से जनता का दिल जीता है. इसलिए जनता भाजपा की सरकार ही चाहती है.  

भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने सोमवार को डुमरी तीन नंबर, कोऑपरेटिव कॉलोनी, तीन नंबर बंगला, नुनूडीह बस्ती, जेलगोरा चेक पोस्ट, बनियाहीर, हुसैन नगर, रसूल बाग, भागा दो नंबर, भागा 16 नंबर, फूसबंगला मुंडा पट्टी, फूसबंगला बाजार, न्यू कॉलोनी, भूतगढ़िया होरलाडीह, काली मंदिर आदि क्षेत्रों का दौरा किया व डोर टू डोर जनसंपर्क भी किया. इस दौरान पार्षद जय कुमार, पार्षद सुजीत सिंह, उपेंद्र विश्वकर्मा, मनोज प्रसाद, सूरज सिंह, धर्मवीर पासवान, दल गोविंद महतो, सुजीत सिंह, पप्पू विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रसाद, कल्याणी देवी, अनिता देवी, जगन्नाथ चक्रवर्ती, अमित पासवान, रजनीश सिंह, संजय झा, अमर सिंह, विजय चंद्रवंशी,  संजय सिंह, दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे.