बराकर नदी में युवक डूबने के बाद आक्रोश में आये लोगो ने किया टायर जलाकर सड़क जाम

निरसा(बंटी झा) : चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी में 9 सितंबर शनिवार की सुबह नहाने गए दो युवक के डूबने के बाद प्रशासन द्वारा गोताखोर को समय पर नहीं बुलाए जाने से नाराज परिजन एवम स्थानीय लोगो ने चिरकुंडा बराकर को जोड़ने वाली ब्रिज को जाम कर दिया और चिरकुंडा पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया वही गुस्साए स्थानीय लोगो ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इधर चार घंटे बाद चिरकुंडा एवम आस पास की पुलिस ने पहुंचकर जाम हटाया और आश्वस्त किया की जल्द ही गोताखोर पहुंचकर डूबे युवक को निकालने का काम करेंगे

जानकारी के अनुसार चिरकुंडा थाना क्षेत्र के दास पाड़ा के रहने वाले युवक गणेश दास और राजू दास नहाने के लिए बराकर नदी पहुंचे ठीक नहाने के दौरान दोनों युवक डूब गए हालांकि कुछ देर बाद स्थानीय लोगो के मशक्कत के बाद डूबे युवक में से एक गणेश दास को बाहर निकाल लिया गया लेकिन राजू दास को बाहर निकालने में असफल रहे परिजन एवम स्थानीय लोग चिरकुंडा पुलिस के पास पहुंचकर गोताखोर बुलाने की मांग करने लगे जब गोताखोर घंटो बाद नही पहुंचे तो लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और बाध्य होकर बराकर ब्रिज को पूरी तरह से जाम कर दिया और टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया.

स्थानीय महिला ने बताया की पुलिस के पास पहुंचने के बाद भी पुलिस की गैर जिम्मेदाराना रवैए से क्षुब्द होकर जाम पर बैठे घंटो बाद भी पुलिस का एक भी आदमी नही पहुंचा


वही पूर्व पार्षद मानिक गोराई ने कहा की ठेकेदार द्वारा बराकर नदी में गलत तरीके से काम कराए जाने से स्थानीय लोग डूब रहे है जल्द ही प्रशासन नकेल नही कसती है तो आने वाले दिनों में और भी मौतें देखने को मिलेंगी




वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस के समक्ष जमकर नारेबाजी किया. लोगो का कहना है कि पुलिस देर से आयी है.   हालांकि चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह जाम हटाने में सफल रहे श्री सिंह ने बताया की गोताखोर को सूचित कर दिया गया है जल्द ही गोताखोर पहुंचकर डूबे युवक को बाहर निकालने का काम करेंगे