राजकमल में वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न, गंगा सदन फिर ओवर ऑल चैम्पियन 

धनबाद : शनिवार को राजकमल में बालिकाओं का वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न हुआ. गोदावरी, सिंधु, यमुना एवं गंगा इन चार सदनों के प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिताएं हुईं.  चारो सदनों में गंगा सदन 8 स्वर्ण, 12 रजत एवं 6 कांस्य कुल 26 पदक प्राप्त कर ओवर आॅल चैंपियन बना. 4 स्वर्ण, 10 रजत एवं 5 कांस्य कुल 19 पदक प्राप्त कर गोदावरी सदन दूसरे स्थान पर रहा,

वहीं 6 स्वर्ण, 5 रजत एवं 4 कांस्य कुल 15 पदक प्राप्त कर यमुना सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 7 स्वर्ण, 5 रजत एवं 2 कांस्य कुल 14 पदक प्राप्त कर सिंधु सदन के प्रतिभागियों को चैथा स्थान मिला. अंकों के खेल में भी गंगा 113 अंक लाकर ओवर आॅल चैंपियन बना, वहीं 75 अंक लाकर यमुना द्वितीय, 69 अंकर लाकर गोदावरी तृतीय एवं 60 अंक लाकर सिंधु चैथे स्थान पर रहा.
शुभारंभ
कार्यक्रम के दूसरे दिन बालिकाओं के खेलकूद समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. मौके पर एडिशनल प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, उप प्राचार्या उमा मिश्रा एवं उप प्राचार्य मनोज कुमार उपस्थित थे.

समापन कार्यक्रम के अधिकारियों का सम्बोधन
विद्यालय के संरक्षक श्याम सुन्दर चैधरी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें, मस्त रहें. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल से जुड़े रहें क्योंकि शरीर भी आपका एक धन है.

विद्यालय के अध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया ने कहा कि सबल राष्ट्र के लिए स्वस्थ एवं शक्तिशाली युवक-युवतियों की टोली आवश्यक है इसलिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना आवश्यक हैं. मैं आपसबों के मंगलमय जीवन की कामना करता हूंॅ.

विद्यालय के मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान ने कहा कि कड़ी से कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपने को लगाये रखें. अपने विद्यालय में खेल संसाधनों की कोई कमी नहीं है केवल आपको खेल से जुड़ा रहना है. इसी से आपका बहुमुखी विकास होगा.

विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि सफलता की कोई सीमा नहीं होती, रोज खेल के क्षेत्र में नये कीर्तिमान गढ़े और विद्यालय का नाम रोशन करें. विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति अत्याधुनिक संसाधनों को जुटाने के लिए कृत संकल्पित है. विद्यालय आपको अपनी प्रतिभा को निखारने के ढेरों अवसर प्रदान करती है. मैं चाहता हूंॅ कि खेल आप सब के लिए आवश्यक हो. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मैं धन्यवाद देता हंूॅ

मौके पर जो थे उपस्थित
वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन विद्यालय के संरक्षक श्याम सुन्दर चैधरी, अध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान, समिति सदस्य केशव कुमार हड़ोदिया, प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, एडिशनल प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि पी मोहन, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष आलोक चैधरी, शिक्षक गौरीशंकर सिंह, बेणु रानी, पुरूषोत्तम चैधरी, साल्वी सिन्हा, अनिता सिन्हा उपस्थित थीं.

स्वर्ण पदक विजेता
रानी कुमारी, जागृति, शुभांगी, स्तुतिप्रिया, गुड्डी, लक्ष्मी, तृषा, आयुषी, मोनू, अंशु, पूजा, संध्या, शुभांगी कुमारी, लवली, सिम्पी, पुष्पा, गरिमा, अंकिता, पम्मी, पायल, प्रीति, प्रिया, श्रेया, सानिया, पलक, श्वेता, साध्या, भूमि, शबनम, खुशवत परवीन, दिव्यादास, अर्पिता, श्रेया बनर्जी, लक्ष्मी, श्रुति, नीलू, सम्प्रीति.

रजत पदक विजेता
सुनिता, रागिनी, खुशी पाठक, राजश्री, लक्षिता, श्रुति, शम्मी, प्रियांशी, सौम्या, सिमरन, संध्या, तनु, सुकृति, अमिता, साम्भवी, वीणा, कविता, सृष्टि, प्राची, साक्षी, सोनाली, मोना, अनन्या, रितिका, मुस्कान, राजप्रीत, दीक्षा, मिस्टी, प्रिया, रिया, श्वेता, तोसी, आर्या, उर्निता, तनिषा, श्रुति, रिया,.

कांस्य पदक विजेता
अंकिता, सृष्टि, माधुरी, संध्या, पूनम, रक्षा, शालिनी, सुजल, कृतिका, अभ्या यादव, श्रुति, सोनल, सोनिका, गौरी, सिमरन, प्रिया, विजेता, श्रेष्ठा, रिदिमा, सुनिता, श्रुति.
विजेताओं की विजेता बनी गरिमा

कार्यक्रम में सभी विजेता एथलीटों के बीच भी एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें गरिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच भी हुई प्रतियोगिता

शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच भी रस्सा-कस्सी एवं 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित हुई. यह एक दिलचस्प आयोजन था. अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को मैदान में उतरे देख छात्राओं की तालियों से ग्राउण्ड गूंज उठा. शिक्षकों के 100 मीटर दौड़ में धनंजय तिवारी प्रथम, संजीव पट्टनाइक द्वितीय एवं निवास कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शिक्षिकाओं की 100 मीटर दौड़ में रीना तिवारी प्रथम, साल्वी सिन्हा द्वितीय एवं प्रियंका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

अतिथि परिचय
समापन समारोह में अतिथि परिचय प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कराया.
ध्वजावतरण एवं समापन की घोषणा

विद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद 2019 के समापन दिवस पर ध्वजावतरण एवं समारोह के समापन की विधिवत् घोषणा विद्यालय के मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान ने की.

मंच संचालन
मंच संचालन शिक्षक विनय नारायण राॅय, शिक्षिका शरद लक्ष्मी एवं ज्योति बाला ने किया.

धन्यवाद ज्ञापन
समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य मनोज कुमार ने किया.

इस आशय की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी.