गजुवाटांड में फाईनेस्ट होम का भूमि पूजन, ऑन स्पॉट फ्लैट बुकिंग पर दी जा रही विशेष ऑफर में बाइक

धनबाद. शुक्रवार को गजुवाटांड में फिंस्टम ग्रुप की फाईनेस्ट होम का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. प्रोपराइटर मनीष सौंडिक के पिता राजेश सौंडिक माता जयन्ती सौंडिक ने पूजा अर्चना की. फाइनेस्ट होम का यह प्रोजेक्ट 2 एकड़ में फैला है.

आज के इस भूमि पूजन के अवसर पर फिंस्टम ग्रुप ग्राहकों को ऑन स्पॉट फ्लैट बुकिंग पर विशेष ऑफर में हीरो कंपनी की बाइक ऑफर कर रही है. यह ऑफर आज ही के लिए है. इस अवसर का लाभ उठाने कई ग्राहक धनबाद के दूर दराज इलाको से यहाँ पहुँचे थे.

निखिल सौंडिक ने जानकारी देेतेे हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट पर फ्लैट बुकिंग पहले से चल रही है. अभीतक 30 से ज्यादा ग्राहकों ने फ्लैट बुकिंग कराई है. फ्लैट की कीमत 2400 रु प्रति स्क्वायर फीट है. पूरे फ्लैट की कीमत का 10 प्रतिशत राशि बुकिंग के समय ली जा रही है. उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट का 70 प्रतिशत भाग ग्रीन एरिया में डेवलप किया जा रहा है.

यहाँ क्लब हाउस, इनडोर जिम, स्विमिंग पूल, स्टीम रूम एंड स्पा, सीनियर सिटीजन पार्क, ओपन लैंडस्केप, ओपन पार्टी एरिया, बेसमेंट पार्किंग, इंडोर गेम्स रूम, बैडमिंटन कोर्ट, मंदिर, योगा प्लेस, किड्स प्ले एरिया जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जा रही है.

उन्होंने बताया फिंस्टम ग्रुप का दो प्रोजेक्ट धनबाद में चल रहा है. फाईनेस्ट होम के अलावे एक और प्रोजेक्ट एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के पीछे चल रही है. यह प्रोजेक्ट 47 कट्ठा में फैला है. उन्होंने बताया फाईनेस्ट होम अगले ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा.