झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री-सह विधान सभा मे भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी 18 को निरसा में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

निरसा(बी के सिंह) : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री-सह-झारखंड विधान सभा मे भाजपा विधायक दल के नेता आदरणीय श्री बाबूलाल मरांडी का 18 जनवरी को धनबाद ग्रामीण जिले के प्रवास के दौरान जिला कमिटी द्वारा आयोजित बिभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे.
जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष और मोर्चा के पदाधिकारियों की संयुक्त वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने उक्त जानकारी दी.  
श्री सिन्हा ने बताया की बाबूलाल का ग्रामीण जिला में प्रवेश करते ही गोविंदपुर शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के सामने विधायक श्री इंद्रजीत महतो के, 11. 30 बजे पूर्वाह्न को निरसा चौक में  विधायक-सह-प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता के नेतृवत में श्री बाबूलाल मरांडी का  भब्य स्वागत किया जाएगा. तत्पश्चात साढ़े बारह बजे अपराह्न नया डांगा काली मंदिर फुटबाल मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. शाम 3 बजे श्रमिक कल्याण केंद्र कुमारधुबी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उक्त  कार्यक्रमों में माननीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह शिरकत करेंगे.  शाम को 6. 30 बजे मैथन गेस्ट हाउस में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता,प्रबुद्ध नागरिक और ग्रामीण जिले के भाजपा से जुड़े जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.  बाबूलाल मरांडी मैथन में कार्यकर्ता के घर रात्रि भोजन ग्रहण करेंगे.
उक्त अवसर पर विधायक माननीय अपर्णा सेन गुप्ता,मानीय विधायक सिंदरी श्री इंद्रजीत महतो,प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष माननीय विधायक श्रीअमर बाउरी, प्रदेश के मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बाल मुकुंद सहाय,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री गणेश मिश्रा, पूर्व सांसद श्री रविंदर पांडेय,ग्रामीण जिला के प्रभारी श्री मनोज महतो,   चेयरमैन डब्लू बाउरी,   
चिरकुंडा नगर परिषद,सचिव जिला महासचिव श्री निताय रजवार तथा सह संयोजक अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश बाउरी बनाये गए हैं, जिला उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश सिंह, जिला महासचिव   दिनेश सिंह, जिला मंत्री श्री संजय महतो, राम नारायण भगत,घनश्याम ग्रोवर,जिला मंत्री श्री, फिरोज दत्ता, कविता वर्णवाल,दीपा दास, मीडिया प्रभारी बिपिन दां, युवा मोर्चा के सूरज सोनी,आयुष राणा,जग्गू साव, मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह,सुनील मंडल,अवध चौधरी,सुजीत चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.