पुलिस लाइन धनबाद में ब्लड डोनेशन कैंप, 29 जवानों ने किया रक्तदान

धनबाद : पुलिस लाइन धनबाद में आयोजित रक्तदान शिविर से पीएमसीएच ब्लड बैंक को 29 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ. शिविर का आयोजन रोटरी क्लब एवं पुलिस लाइन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. महिला आरक्षी समेत 29 जवानों ने रक्तदान कर रक्तदान महादान में हिस्सा लिया. एसएसपी किशोर कौशल, डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने जवानों की हौसला अफजाई की. इस आयोजन को लेकर रक्तदान करने वाले जवानों के बीच एसएसपी ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए एक दिन का अनुमति अवकाश की भी घोषणा की.   एसएसपी ने बताया मीडिया के माध्यम से अक्सर यह बातें जानने को मिलती है कि धनबाद के एक मात्र सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में ब्लड की किल्लत रहती है. ब्लड की क्राइसिस की वजह से मरीजो को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. इस तरह के शिविर लगाकर पीएमसीएच को मदद पहुँचाने की एक कोशिश की जाती है. पीएमसीएच ब्लड बैंक के चिकित्सक एके सिंह ने बताया इस तरह के शिविर से हमे काफी मदद मिलती है. पीएमसीएच ब्लड बैंक को ब्लड उपलब्ध कराने में शिविरों का अहम योगदान है. पिछली बार इसी पुलिस लाइन में लगाये गए शिविर में जवानों के द्वारा 84 यूनिट ब्लड पीएमसीएच ब्लड बैंक को मिला. आगे भी पुलिस प्रशासन से मदद की अपेक्षा रहेगी.