CISF ने छापेमारी कर 9 टन कोयला किया जब्त

निरसा(बी के सिंह) :-  सीआईएसएफ के बैजना कैम्प इंचार्ज विक्रांत कुमार ने ईसीएल सिक्युरिटी के साथ ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा व राजपुरा कोलियरी क्षेत्र से छापामार कर 9 टन स्टीम कोयला जप्त किया. जप्त कोयले को ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया. सीआईएसएफ प्रभारी श्री कुमार ने छापामारी की पुष्टि करते हुये जानकारी दी कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा व राजपुरा कोलियरी क्षेत्र के जंगलों में अवैध उत्खनित कोयला अन्यत्र भेजने के लिये रखा हुआ है छापामारी की गई जंहा से 9 टन कोयला जप्त किया गया जिसे ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया.