कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ सीपीआई(एम) का विरोध प्रदर्शन, 5 ट्रेड यूनियन का 2 जुलाई से हड़ताल

धनबाद: सीपीआई(एम) ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए कहा कि प्रवासी मज़दूरों को निश्चित रूप से रोजगार मुहैया कराए साथ ही आयकर सीमा के दायरे से बाहर परिवारों को छः महीने तक नगद मदद दी जाए ताकि उनका सही से भरण पोषण हो सके.

केंद्र सरकार राष्ट्रीय परिसंपत्तियों की लूट बंद करने तथा  सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण एवं श्रम कानूनों के मालिक के पक्षीय बदलाव को रद्द करने, की मांग की गई. उपाध्यक्ष ने बताया कि कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ 5 ट्रेड मज़दूर यूनियन 2 जुलाई से तीन दिवसीय कोल इंडिया के सभी इकाईयों में हड़ताल करेगी.