कार रैली निकाल मधुमेह के प्रति किया जागरूक

धनबाद. झारखण्ड डायबटीज़ एंड आई सेंटर ने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के सहयोग से मधुमेह के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार रैली का आयोजन किया. मुख्य अतिथि आईएमए झारखण्ड अध्यक्ष डॉ एके सिंह के साथ सेंटर के संचालक डॉ अजय पटवारी डॉ सीमा पटवारी ने संयुक्त रूप से कार रैली को हरि झंडी दिखाई. मौके पर संजीव ब्यौत्रा, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के डिस्ट्रिक गवर्नर राजन गंडोत्रा, अंजू गंडोत्रा उपस्थित हुए. कार रैली जोड़ाफाटक से धनसार बैंक मोड़ गयापुल रेलवे स्टेशन पूजा टॉकीज कोर्ट मोड़ हीरापुर आइएसएम सरायढेला बिग बाजार भुईफोड़ मंदिर गोविंदपुर होकर मधुबन तक 16 किमी का सफर तय करेगी. इस बाबत मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अजय पटवारी ने बताया यह कार रैली वर्ल्ड डायबटीज़ डे के उपलक्ष्य पर है. सेंटर  प्रत्येक साल इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम करती है. इस बार दीपावली पर्व के कारण 14 नवम्बर को यह कार्यक्रम नही हो सका कार्यक्रम की तिथि को आगे बढ़ाते हुए इसे 29 नवंबर को करना सुनिश्चित किया गया. उन्होंने बताया कोरोनाकाल में मधुमेह के प्रति लोगो को सचेत करना बेहद आवश्यक है. एक सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा मधुमेह रोगी में कोरोना से मौत की आशंका तीन गुणा ज्यादा रहती है. जहाँ एक सामान्य व्यक्ति की मौत 100 में एक कि हो सकती है वही 100 में तीन मधुमेह रोगी की मौत हो सकती है. ऐसा इसलिये की मधुमेह रोगी के शरीर मे इम्युनिटी क्षमता कम होती है. वर्तमान में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से बचाव के लिए सभी को सामाजिक दूरी का पालन मास्क का उपयोग तथा हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. कोरोना एक व्यक्ति के पेनक्रियाज को डेमेज कर सकता है. पेनक्रियाज डेमेज होने से वह व्यक्ति मधुमेह रोग बन जाता है. यही वजह है कि अभी कोरोनाकाल में 1 से 2 प्रतिशत तक मधुमेह रोगी बढ़े है. उन्होंने बताया जिन्हें मधुमेह है उन्हें अपनी लाइफ स्टाइल बदलनी चाहिए. रोजाना व्यायाम खानपान में ऐतिहात बरतना लाभकारी है और तभी सुगर कंट्रोल रख सकते है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा पटवारी ने कहा व्यक्ति को समय रहते अपनी आँखों की नियमित जांच कराते रहने चाहिए. चूंकि डायबटीज़ एक ऐसी घातक बीमारी है कि शरीर के विभिन्न अंगों सहित आँखों को भी डेमेज कर सकती है. आँख का पर्दा जिसे रेटिना कहते है वह जब डेमेज होता है तो आँख की रौशनी कम होने लगती और यह कम होती चली जाती है जो फिर वापस नही आती. इसलिए देखभाल जरूरी है. सेंटर के द्वारा नर्सों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया गया.