बालू गाड़ी मालिकों की बैठक में बालू गाड़ियों का परिचालन बंद रखने का निर्णय

धनबाद. रविवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरियो मोड़ में हुई बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक में बालू गाड़ी मालिकों ने पूर्णरूप से बालू गाड़ियों का परिचालन बंद रखने का निर्णय किया है. बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष लव भारती ने बताया की बालू घाटों को माइनिंग चालान नही होने की वजह से बालू मालिकों ने परिचालन बंद करने का निर्णय किया है. उपरोक्त निर्णय से धनबाद के उपयुक्त एवं एसडीएम के अलावे स्थानीय विधायक समेत राज्य सरकार को भी अवगत कराने का निर्णय एसोसिएशन ने किया है. बैठक में निर्मल पाठक, वीरचन्द्र सिंह, अशोक कुमार, विकास कुमार प्रसाद, अनिल कुमार, लड्डू सिंह सहित अन्य मौजूद थे. बहरहाल बालू गाड़ी मालिकों के हड़ताल पर जाने से बालू की किल्लत बढ़ेगी. खरीदारों की परेशानी बढ़ेगी. ऐसे में बालू की क्राइसिस होने से इंकार नही किया जा सकता है. चालान नही होने से बालू गाड़ियों की धरपकड़ से अजीज बालू गाड़ी मालिकों ने हड़ताल का निर्णय कर लिया है.