तोपचांची में किया गया नव निर्वाचित सांसद प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन,लोगों ने कहा क्षेत्र में तेज होगी विकास बयार

गोमो/ तोपचांची :  क्षेत्र में  विभिन्न समस्याओं को देखते हुए विगत दिनों गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी द्वारा प्रखंड में विभिन्न विभाग के लिए 13 सांसद प्रतिनिधियों को निर्वाचित किया गया था.

जिसको लेकर सोमवार को नव निर्वाचित सांसद प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे.

इस दौरान मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के महासचिव संतोष महतो और वरिष्ठ नेता प्रमोद चौरसिया द्वारा  निर्वाचित सांसद प्रतिनिधियों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि सांसद सीपी चौधरी  द्वारा निर्वाचित किये गए प्रतिनिधियों से क्षेत्र में विकास की बयार में और भी तेजी आएगी.

इस दौरान आजसू के वरीय सदस्यों ने मौजूद कार्यकर्ताओ को विशेष दिशा निर्देश देते हुए पूरे तोपचांची प्रखण्ड के सभी पंचायतो में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

वहीं नव निर्वाचित सांसद प्रतिनिधि अनूप कुमार ने कहा कि हमे ऊर्जा विभाग सौंपा गया है. इस क्षेत्र में काफी समस्याएं है इस मामले में हमने विभाग के एसडीओ से मिल शिकायत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही विधुत विभाग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि वैजनाथ दास,कृष्णा महतो,दिनेश गोप,रामकिशोर मंडल,सुनील मंडल,निरंजन मंडल,रुदली देवी,विनोद महतो,सैंकी गुप्ता,स्वपन कुमार आदि उपस्थित थे.

Web Title : CEREMONY TO HONOUR NEWLY ELECTED PARLIAMENTARIAN REPRESENTATIVES HELD IN ARTILLERY, PEOPLE SAY, WILL INTENSIFY DEVELOPMENT IN THE REGION AT GOMOH

Post Tags:

Gomoh News