राजगंज में चड़क पूजा हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न

राजगंज : झारखण्ड का प्रमुख पारम्परिक त्योहार चड़क पूजा राजगंज के बागदाहा में पूरे भक्तिभाव व हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ. तीन दिवसीय चड़क पूजा के दूसरे दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने 50 फिट ऊँचे खम्बे में अपने पीठ पर कील चुभोकर कड़ी धूप में भोक्ता घुरा किया. इस दौरान रवि नामक एक श्रद्धालु ने अपने जिव्हा पर बारह फिट लम्बे लकड़ी को चुभोकर सबो को आश्चर्यचकित कर दिया. रवि ने ऐसा अद्भुत कारनामे को दिखाकर लोगो को चौका दिया. मौके पर लगभग 75 श्रद्धालु ने ऊँचे खम्बे पर भोक्ताघुरा किया. सोमवार को पारण के साथ पर्व का समापन होगा.

चड़क पूजा में शामिल होने के लिए इस मौक़े पर विधायक राजकिशोर महतो, आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत, भाजपा जिला महामंत्री रामप्रसाद महतो, रामगढ़ के डिप्टी मेयर मनोज कुमार  महतो, विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो, आजसू महासचिव सन्तोष महतो, प्रमोद चौरसिया, नीलकण्ठ रवानी, पंसस गायत्री देवी, नरेश कुमार महतो इत्यादि लोग चड़क पूजा में पहुचे.

चड़क पूजा को सफल बनाने में धनन्जय प्रसाद महतो, दिलीप कुमार, शेखर महतो, बाबूलाल महतो, दिनेश महतो, गोविंद महतो, गणेश महतो, सुभाष महतो, निर्मल महतो, मन्टू महतो इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही. इस दौरान भगवती जागरण व आर्केष्ट्रा कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया.