अमन डांस क्लासेस के लेट्स डांस 2019 में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

धनबाद. अमन डांस एकेडमी हीरापुर और नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट (निफा) के धनबाद सेंटर के सहसहयोग से हीरापुर के अग्रसेन भवन में लेट्स डांस 2019 डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता मिल्टन पार्थसारथी और मुंबई निक्स डांस फैक्ट्री के संचालक ने दीप प्रज्वलित कर किया. अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए मिल्टन ने कहा कि जिस प्रकार बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन किया है इससे यह प्रतीत होता है कि उनका भविष्य उज्जवल है. उन्होंने बच्चों के प्रतिभा का आकार देने वाले अभिभावकों को भी बधाई दी. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मुंबई में निक्स डांस फैक्ट्री चलाने वाले निखिल कोठारी ने बच्चों की प्रतिभा को परखा. बता दें कि निखिल ने आईपीएल ओपनिंग सेरिमनी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के लिए स्टेप्स तैयार किए हैं तो वहीं इंडियाज गॉट टैलेंट के विजेता अक्षत सिंह को भी कोचिंग दी है. श्री निखिल ने कहा कि धनबाद आने पर पता चला कि यहां प्रतिभाओं की खान है और बच्चों के प्रदर्शन को देखने पर उनके उज्जवल भविष्य का पता चलता है. प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन सौरव, प्रिया और अभय ने किया. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में राममूर्ति पाठक, कुंदन, शिवानी पंडित, अर्चना, आलोक समेत दर्जनों का अहम योगदान रहा.