कुराश चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी सोमनाथ एवं हर्ष सहित कोच पप्पू कुमार को बंगाली कल्याण समिति ने किया सम्मानित

धनबाद. बंगाली कल्याण समिति की आमसभा रविवार को हीरापुर विवाह भवन में सम्पन्न हुई. कुराश खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस आम सभा मे समिति ने कुराश चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले धनबाद पुराना बाजार के रहने वाले सोमनाथ चटर्जी तथा हर्ष रिटोलिया एवं भारतीय कुराश टीम के कोच धनबाद निवासी पप्पू कुमार को सम्मानित किया. ज्ञात हो कि उपरोक्त खिलाड़ियों ने पिछले दिनों एम्बेसेडर सिटी पटाया - थाईलैंड में 17 से 21 जून तक खेले गए छठे जूनियर एशियन कुराश चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर अपने जौहर का प्रदर्शन दिखलाया. बंगाली कल्याण समिति के मेंबर पुलक रंजन घोष ने बताया की कुराश खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने बताया समिति निरंतर ऐसे ओजस्वी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने आगे कहा समिति का गठन विगत 2018 में नवम्बर महीने में हुई. इन सात से आठ महीनों में समिति लगातार समाज से जुड़े कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते आ रही है. पिछले दिनों 29 जून को समिति के द्वारा न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की थी. उक्त कार्यक्रम को लेकर आवश्यक चर्चा की गई है.