चिरकुंडा पोस्ट ऑफिस अभिकर्ताओं ने कमीशन बंद होने पर राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के बैनर तले दिया धरना

निरसा(बंटी झा) : राष्ट्रीय अल्प बचित अभिकर्ता संघ भारत के बैनर तले चिरकुंडा पोस्ट ऑफिस के मुख्य गेट के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार 3अक्टूबर को अभिकर्ताओं ने पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत के चिरकुंडा धनबाद इकाई केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार दो अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. हमारी मांगों में कमीशन में वृद्धि, एजेंसी का आजीवन नवीकरण, सुकन्या समृद्धि योजना सीनियर सिटीजन बचत योजना महिला सम्मान निधि पीपीएफ योजना है. इन सारी योजनाओं में सरकार कमीशन बंद कर दिया गया है. ऐसे ही पहले अभिकर्ता किसी तरह अपनी जिंदगी गुजार रहे थे. इन योजनाओं में कमीशन बंद हो जाने से हमलोगों को घर चलाने मुश्किल हो जाएगा. दिल्ली के जंतर मंतर से लेकर पूरे देश मे एक साथ किया गया है.  

धरना में अभिकर्ता तपस रंजन सेनगुप्ता, काकली सेनगुप्ता, आशीष बनर्जी, सुनीता बनर्जी, खुशबू देवी, तापस गोराई, शिवानी गोराई, सोम मुखर्जी, बबीता कुमारी, रीना चक्रवर्ती, प्रणव दास, रतन दास, शुक्ला गोरराई, हेमा देवी आदि मौजूद थे.