मैथन गोगना छठ घाट में प्रखंड स्तरीय नमामि गंगे कार्यक्रम आयोजित

निरसा(बंटी झा) : एगारकुण्ड प्रखंड द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम मैथन स्थित गोगना छठ घाट में 2 अक्टूबर सोमवार की शाम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड के बीडीओ बिनोद कुमार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रवजलित कर किया गया. जिसके बाद कई रंगारंग संस्कृति नृत्य कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि नदियों के साफ सफाई के साथ संरक्षित रखना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है. जलाशय एवं जल स्रोत को साफ से रहेंगे तो निर्मल पानी मिलेगी और बीमारियां दूर रहेगी. अधिकतर दूषित पानी पीने से कई बीमारियां होती है. जिसके कारण जलाशय को साफ रखना है. कार्यक्रम के बाद डैम के जलाशय के समीप गंगा आरती किया गया और प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार के अलावा जिप सदस्य बादल बाउरी, उपप्रमुख्य विनोद दास, मुखिया अजय मुर्मू, बबलू चौधरी, मनोज राउत, मनोरमा देवी, चंचल देवी, मोइना बाउरी, दुबराज महतो, शंकर गांगुली, बहादुर मुर्मू, मुकेश रंजन, विकास कुमार, प्रमोद झा, चाइना दास, कृष्णा सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.