बरवाअड्डा किसान चौक पर सीएम रघुवर दास ने माल्यार्पण कर जनता से माँगा आशीर्वाद 

धनबाद. मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार और गुरुवार को धनबाद में रहेंगे. धनबाद दौरा के दौरान वे राज्य के 8833 कराेड़ की याेजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. अपने दौरे के दौरान सीएम रघुवर दास धनबाद के बरवाअड्डा पंहुचे जंहा उनका लोगो ने जोरदार स्वागत किया. सीएम यंहा किसान चौक पर किसान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और जनता का अभिवादन करते हुए अपने लिए आशीर्वाद माँगा. इसके बाद सीएम रघुवर दास धनबाद रंधीर वर्मा स्टेडियम में शिरकत करने अपने काफिले के साथ निकले. इस दौरान काफी चाक चौबंद सुरक्षा धनबाद की सडको पर नजर आई.

बता दे कि सीएम गाेविंदपुर भीतिया मैदान से विद्युत संचरण और वितरण के क्षेत्र में धनबाद और राज्य की 7385 कराेड़ की कुल 120 याेजनाओ काे उद्घाटन और शिलान्यास किया.  इसमें 220 केवीए, 132 केवीए और  33 केवीए पावर ग्रिड सबस्टेशन का शिलान्यास तथा गोविंदपुर कांड्रा नेशनल ग्रिड का उद्घाटन भी शामिल है. डीवीसी के सात कमांड एरिया (धनबाद, रांची, गिरिडीह, जमशेदपुर, डालटनगंज, दुमका व हजारीबाग) में धनबाद पहला शहर होगा, जिसे आज से नेशनल ग्रिड से बिजली मिलने लगेगी.