भूली ओपी की ओर से कम्युनिटी किचन का आयोजन, दैनिक मजदूर, गरीबो को मिलेगा लॉक डाउन में भोजन

भूली - भूली ओपी की ओर से गरीबों, दैनिक मजदूरों व असहायों को लॉक डाउन के दौरान भोजन की समस्या से जूझना न पड़े इसके लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था में सद्भावना एनजीओ ने अपना भरपूर सहयोग दिया है.


भूली ओपी प्रभारी गया गंगा सागर ओझा ने बताया की पुलिस लॉकडाउन में गरीबों और बाहर से आए मजदूरों की सुविधा के लिए राज्य के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन (सामूहिक रसोईघर) की व्यवस्था की है. साथ ही राज्य सरकार असहायों के लिए भोजन पैकेट भी बनवाएगी.

इसी के तहत भुली ओपी में भी कम्युनिटी किचन के तहत खाने की व्यवस्था की गई है जिसका लाभ बाहर से आने वाले लोगो को मिलेगा. इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिल्लु, जितेंद्र कुमार, संतोष सिंह, मनोहर आदि का सराहनीय योगदान रहा.