रोटरी क्लब के सदस्यों ने धनबाद थाना में शुरू किया सामुदायिक किचन

धनबाद : रोटरी क्लब के सदस्यों ने धनबाद सदर थाना परिसर में सामुदायिक किचन का काम शुरू किया. जिसके तहत धनबाद में जरूरतमंद लोगों को सुबह और शाम खिचड़ी बांटा जाएगा. इस बाबत रोटेरियन का कहना है कि जब तक लॉक डाउन की स्थिति शहर में रहेगी, तब तक उनकी संस्था जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराती रहेगी.

 वही एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जिले के 35 स्थानों को चिन्हित कर सामुदायिक किचन शुरू किया गया है, ताकि जिले के किसी भी बेबस मजबूर और जरूरतमंद को भूखे सोने की नौबत ना आए. हर जगह पर समाजसेवी और समाज के कई वर्ग के लोग उनसे संपर्क में हैं. जो जगह जगह पर जरूरतमंदों को साधन मुहैया करा रहे हैं. साथ ही उनके भोजन नाश्ता का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं.  

उन्होंने अपील किया इस लॉक डाउन की स्थिति में और लोगों को आगे आने की जरूरत है, ताकि धनबाद जिला पूरे देश में मानवता की और इंसानियत की मिसाल कायम कर सकें.