कोरोना इम्पेक्ट : जनवरी 2021 में होनेवाली 121 जोड़े का सामूहिक विवाह समारोह स्थगित, सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति का निर्णय

धनबाद. कोरोना महामारी के कारण सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने अगले वर्ष 2021में आयोजित होनेवाले 121 जोड़े का विवाह आयोजन को टाल  दिया गया है. समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया 121 जोड़े के विवाह आयोजन में 50 से 60 हजार लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर जुट जाएगी. ऐसे में इस कोरोनाकाल में सरकार के गाइडलाइन का पालन नही हो सकेगा. समिति की कार्यकारिणी की बैठक में अगले वर्ष समारोह को स्थगित करने का निर्णय किया गया है. सबकुछ ठीक रहने पर वर्ष 2022 121 जोड़े का विवाह धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में कराया जाएगा. समारोह स्थगित करने का एक मात्र कारण कोरोना महामारी है. उन्होंने बताया समिति 2015 से लगातार छह साल सर्वधर्म विवाह समारोह का आयोजन करते आई है. 2015 के शुरुआत में 41 जोड़े, 2016 में 51 जोड़े, 2017 में भी 51 जोड़े, 2018 में 61 जोड़े, 2019 में 101 जोड़े एवं छठे वर्ष इस साल 2020 में 111 जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया. दहेज प्रथा को रोकने के मकसद से शुरू की गई इस सामाजिक कार्य को आज कोरोना के वजह से स्थगित करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया दुर्गा पूजा के समय से ही समिति जोड़े के रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म वितरण का कार्य प्रारंभ कर देती है. विवाह सदैव से ऐतिहासिक रहा है. समारोह में हर वर्ग हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई लोग जुटते है. एक भाईचारे का मिशाल कायम होते रहा है.