डिगवाडीह के मृत युवक और भूली के संदिग्ध का कोरोना टेस्ट निगेटिव, धनबाद में फिलहाल कोई मरीज नहीं

धनबाद: धनबाद में अब तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है. पांच लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है. सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है. धनबाद के संदिग्धों का थ्रोट स्वाब जांच के लिए रांची (रिम्स)

भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज शाम में आई. सभी कोरोना मुक्त बताए गए हैं. इन पांच सैंपल में डिगवाडीह का टाटाकर्मी का पुत्र (जिसकी मौत हो चुकी है) और आजाद नगर (भूली) का युवक भी शामिल है. इन दोनों के सैंपल में भी कोरोना वायरस  के कोई सबूत नहीं मिले हैं.  

धनबादवासियों को मिली राहत

पांच लोगों के जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने और यह तय हो जाने कि धनबाद में कोरोना का कोई मरीज नहीं है, जानकर लोगों को सांस में सांस आई है. आज दिनभर आशंकाओं से लोग हलकान थे. डिगवाडीह के मृत युवक के डेडबॉडी को पीएमसीएच में जांच रिपोर्ट आने तक रख लिए जाने के कारण लोगों में यह डर घर कर गया था कि कहीं मृतक कोरोना का शिकार न हो गया हो. वहीं, आजादनगर भूली का वह युवक जिस ट्रेन की यात्रा कर आया था, उस ट्रेन के अन्य

यात्रियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसलिए वह युवक भी गहरे संदेह के घेरे में था. लेकिन, अब रिपोर्ट आने के बाद सारी आशंकाएँ निर्मूल साबित हुई हैं.