कोरोना पर आस्था भारी : अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने घर के जलाशय से दिया अर्घ्य, सोशल डिस्टेंस का भी हुआ पालन

धनबाद. लोक आस्था का महापर्व चैती छठ धनबाद कोयलांचल में शांतिपूर्ण रूप से हुई. आज अस्तचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया गया.

कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से देश भर में जारी लॉक डाउन के वजह से कई छठ व्रतियों ने सार्वजनिक जगहों पर जाने के बजाय घरों के बाहर बनाए गए कृत्रिम पोखरे में ही भगवान भास्कर को अरग देने का विधि विधान सम्पन्न किया.

छठ घाट पर मौजूद लोगों ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया और लोगों ने एक दूसरे से दूरी बनाकर दूर से ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देती हुई व्रतियों को देखा गया.

जिन घरों में छठ व्रत मनाई जा रही है उनके अनुसार कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रसार और अधिक ना हो उनके गांव तक ना पहुंचे और देश और दुनिया से जल्द से जल्द या वायरस खत्म हो यही कामना इस बार तमाम छठ व्रती कर रही है ताकि एक बार फिर से लोग सुकून की सांस ले सकें.