एग्यारकुंड प्रखंड में समीक्षात्मक बैठक, कोविड–19 की तैयारी को लेकर

एग्यारकुण्ड :- एग्यारकुण्ड प्रखण्ड में कोविड–19 की तैयारी को लेकर गुरूवार को सभी मुखियाओं के साथ बीडीओ विजेन्द्र कुमार ने समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. बैठक में हर पंचायत में दीदी किचन, प्रवासी मजदूर के खान पान की व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों के कामों तथा पंचायतों में सैनिटाइज सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुखियाओं ने अपने अपने पंचायत की समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया.


शिवलीबाड़ी मध्य एवं कालीपहाड़ी दक्षिण पंचायत के मुखिया ने आपदा राहत कोष का पैसा अभी तक नहीं मिलने की शिकायत की. बीडीओ ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द समस्या का निदान करा दिया जाएगा. योग दिवस के पर पंचायतों को मिलने वाली राशि नहीं मिलने की बात भी उठायी गयी. था. पीएम आवास में नाजिर द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की गयी. कोरोना संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति की जांच के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की मांग की गयी. बीडीओ ने सभी मुखिया से कहा कि फिलहाल प्रखंड में एक एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दी गयी है. मुखिया संतोष साव,बेला राय,लखी देवी, काकुली मुखर्जी, मनोरमा देवी, विमल रवानी, सोनाली मंडल, अफरोज जहां, विनीता चौधरी, सुखदेव भगत, मो सनोव्वर, सारथी मरांडी, प्रमिला सिंह, गिरजा देवी, रामदेव पासवान, साहेब लाल हांसदा, बीरेंद्र सिंह आदि बैठक में थे.