उपायुक्त, एसएसपी ने लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा

धनबाद, 16 जनवरी को धनबाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों से लगभग 116. 21 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन सहित परिसम्पतियों का वितरण किया जाएगा.  

झारखंड के सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार कोयलांचल की धरती पर आ रहे है. मंगलवार को कार्यक्रम स्थल गोल्फ ग्राउंड में उपायुक्त, एसएसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी गण तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे.  

यहाँ कार्यक्रम को लेकर तैयार की जा रही बाधा रहित पंडाल का उपायुक्त ने जायजा लिया. सम्बन्धित संवेदक को उन्होंने निर्धारित समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त ने बताया गोल्फ ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम सह सभा का आयोजन किया जाएगा.  

सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है. उन्होंने बताया गोल्फ ग्राउंड में 16 को विकास मेले में सीएम 63. 06 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने वाले है. इसके साथ साथ लाभुकों के बीच 53. 15 करोड़ की परिसम्पत्तियों का वितरण भी करेंगे. पीएम आवास योजना के तहत 3000 लाभुकों को गृहप्रवेश कराया जाएगा. शहरपुरा बिजली सबस्टेशन व 600 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का उदघाटन सीएम करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी. एस. आर. ) के तहत 625 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए लोक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एम. ओ. यू. ) किया जाएगा.  

गौरतलब है कि लगभग नौ करोड़ की लागत से गोल्फ ग्राउंड विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. जिसमे 60 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यहां जॉगिंग ट्रैक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग जगह बनाई जा रही है.

इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, अपर नगर आयुक्त श्री राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) श्री मुकेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार भगत, एनडीसी श्री अनुज बांडो, नगर निगम के मो अनीश व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.