सर्व धर्म सामूहिक विवाह में 111 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, नही आएंगे सीएम

धनबाद. सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा 15 जनवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में 111 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. इसमें 96 हिंदू, 7 मुस्लिम, 6 इसाई और 2 सिख जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे.  

समिति के प्रदीप कुमार सिंह और द्वारिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि समिति ने 2015 में सभी धर्मों को शामिल कर सामूहिक विवाह का आयोजन किया था. 2015 से प्रति वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है. जिसमें हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख सभी धर्म के लोग को शामिल किया जाता है.  

बुधवार को होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए गोल्फ ग्राउंड में 200 बाय 30 फीट का भव्य मंच बनाया गया है. साथ ही 8 मंडप बनाए गए हैं. हर मंडप में 12 जोड़ी एक साथ फेरे लेंगे. विवाह की विधि संपन्न कराने के लिए 8 हवन कुंड भी बनाए गए हैं. सभी 111 जोड़े की 56 टोटो में सवार होकर बारात निकलेगी.  

आयोजन में प्रेस क्लब धनबाद, प्रेस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रेस फोटोग्राफर एसोसिएशन, राजपूत विचार मंच, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, आशाएं महिला समिति, सेंट जेवियर स्कूल, जामा मस्जिद, रिलायेबल इंडस्ट्री, गायत्री शक्ति पीठ, शक्ति मंदिर, रोटरी क्लब, नौजवान कमेटी, अगरावती तिवारी मेमोरियल, गुरु नानक पुरा गुरुद्वारा समिति, बंगाली कल्याण समिति सहित 47 संस्थाएं सहयोग प्रदान कर रही है.  

कार्यक्रम को लेकर समिति के प्रदीप कुमार सिंह, द्वारका प्रसाद तिवारी, सोना सान्याल, भगत जी भगत, मनजीत सिंह, नीरज साहा, सुशील कुमार, गणेश शर्मा, तापस, तारक नाथ दास सहित समिति के सभी सदस्य अंतिम तैयारियों में लगे हुए हैं.  

उल्लेखनीय है कि सर्व धर्म सामूहिक विवाह में 2017 में 61, 2018 में 71, 2019 में 101 एवं इस वर्ष 111 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे.