राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर में मनाई गयी देशरत्न डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर अशोक नगर धनबाद में देशरत्न डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित किया. श्री मिश्रा ने कहा कि डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद देश के महान विभूति थे, इन्हें देश का प्रथम राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वे बाल्यकाल से ही प्रतिभावान, कर्मशील एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्हें अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि से गहरा लगाव था. हमसबों को ऐसे महापुरूषों के पदचिह्नों पर चलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वे गांॅधी जी की विचारधारा से प्रभावित थे और उन्होंने जीतेजी देश की सेवा की. वे एक सिद्धांतवादी थे.  आज वे मरकर भी अमर हैं.

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज कुमार, शिक्षक संत कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी परिमल चन्द्र झा, कमल नयन, एवं ज्योतिबाला ने भी डाॅ. प्रसाद के जीवन मूल्यों से जुड़ी बातों पर बच्चों को सम्बोधित किया. इस आशय की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी.