4 से 14 दिसंबर तक कराया जाएगा डाक मतपत्र से मतदान

धनबाद : 16 दिसंबर 2019 को सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 4 दिसंबर से 14 दिसंबर 2019 तक डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  अमित कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य में भाग लेने वाले मतदान कर्मी, कोषांग कर्मी, पुलिस कर्मी, परिवहन कर्मी, चिकित्सा कर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सेक्टर पदाधिकारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान कराया जाना है.

डाक मतपत्र से मतदान कराने के लिए श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज, आइआइटी आइएसएम पैनमेन हॉल, समाहरणालय, पुलिस लाइन तथा गोल्फ ग्राउंड में फैसिलिटेशन सेंटर खोले गए हैं.

उन्होंने बताया कि सिंदरी एवं टुंडी विधानसभा के लिए श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, निरसा एवं बाघमारा विधानसभा के लिए पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज तथा धनबाद एवं झरिया विधानसभा के लिए गुरु नानक कॉलेज में डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा.

 मतदान कर्मी यहां करेंगे डाक मतपत्र से मतदान
 
सिंदरी के लिए 4 दिसंबर से 6 दिसंबर 2019 तक एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, निरसा के लिए 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद के लिए 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक गुरुनानक कॉलेज, झरिया के लिए 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक गुरुनानक कॉलेज, टुंडी के लिए 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय तथा बाघमारा के लिए 7 से 10 दिसंबर तक पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा.

कोषांग कर्मी, निर्वाची पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बूथ एप, अशैनिक शैल्य -सह- चिकित्सक पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी 8 दिसंबर को डाक मतपत्र से समाहरणालय में मतदान करेंगे.

सेक्टर पदाधिकारी 11 दिसंबर को तथा माइक्रो ऑब्जर्वर 12 दिसंबर को आइआइटी आइएसएम के पैनमेन हॉल में डाक मतपत्र से मतदान करेंगे.

14 दिसंबर को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी तथा गोल्फ ग्राउंड में परिवहन कर्मी डाक मतपत्र से मतदान करेंगे. डाक मतपत्र से मतदान करने का समय सुबह 10:00 से संध्या 5:00 तक निर्धारित किया गया है.