धनबाद- चापानल में नहीं आता पानी, सड़कें और नालियां हैं टूटी

धनबाद-  चापानल में नहीं आता पानी, सड़कें और नालियां हैं टूटी

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को वार्ड नंबर 14 के वासेपुर में कैंप का आयोजन किया गया. यहां 257 लोगों ने अलग-अलग समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए, लेकिन सर्वाधिक आवेदन चापानल मरम्मत, टूटी सड़कें और नालियों को लेकर आए.

नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में वासेपुर अल इस्लाह स्कूल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. वार्ड के लोगों ने जो आवेदन दिए, उसमें लिखा गया कि जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन अभी तक कई मोहल्ले में नहीं पहुंची है. लोग चापानल पर पानी के लिए निर्भर हैं लेकिन चापानल भी खराब पड़े हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान पार्षद निसार आलम थे.

राशन कार्ड की शिकायत लेकर पहुंचीं महिलाएं

कैंप में आवेदन लेकर पहुंची महिलाओं ने सर्वाधिक शिकायत पीडीएस को लेकर की. महिलाओं ने बताया कि नियमित रूप से पीडीएस दुकानदार राशन नहीं देते हैं. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.