धनबाद एसएसपी ने ट्रैफिक ड्यूटी में लगे जवानों को बांटा मास्क, सेनेटाइजर साबुन और छतरी

धनबाद : कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रसार ट्रैफिक ड्यूटी में लगे जवानों तक ना हो इसको लेकर धनबाद पुलिस काफी एहतियात बरत रही है. इसी क्रम में गुरुवार को एसएसपी किशोर कौशल एवं समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल के सौजन्य से ट्रैफिक जवानों को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन एवं छतरी का वितरण किया गया ताकि वह अपने ड्यूटी को भलीभांति अंजाम देते रहे एवं करोना वायरस  संक्रमण से भी बचे रहें. जवानों को एसएसपी ने सेनेटाइज होने के तरीके भी बताएं.

वही मीडिया से बात करते हुए एसएसपी किशोर कौशल एवं समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि जब लॉक डाउन की वजह से तमाम लोगों को घरों में रहने की मजबूरी है, उन्हें वर्क तू होम की इजाजत है लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट में वर्क टू होम की कोई व्यवस्था नहीं हो सकती है.  

उन्होंने बताया कि पब्लिक डीलिंग करनी ही होगी. उन्हें लोगों के बीच जाना ही होगा तो ऐसे में विधि व्यवस्था संधारण में लगे तमाम ट्रैफिक के जवानों को आज प्रिकॉशन के लिए यह तमाम सामग्रियों का वितरण किया गया है ताकि कोरोना संक्रमण से हमारे सभी जवान सुरक्षित रहें.