मंदिर निर्माण को लेकर हुआ विवाद, पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा मामला

रिपोर्ट- बंटी झा

कुमारधुबी :- मैथन मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों और वहीं के रहने वाले रमेश कुमार डोकानिया के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और हो हल्ला करने लगे. घटना की सूचना कुमारधुबी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पुरषोत्तम कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

*क्या है मामला*

मैथन मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर काफी जर्जर हो गया था साथ ही रोड के निर्माण हो जाने के कारण सड़क का बहता पानी मंदिर के मुख्य गेट के पास जमा हो जाता था. मंदिर कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीणों ने यह फैसला लिया कि मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए और मंदिर को कुछ ऊंचाई पर बनाया जाए. मंदिर का निर्माण कार्य आरम्भ हो गया लेकिन जब मंदिर के बाहर सीढ़ियों का निर्माण शुरू हुआ तो मंदिर के ठीक पास में रहने वाले रमेश कुमार डोकानिया ने सीढ़ियों को कम करने की बात कही. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों और डोकानीया के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद खत्म करने को लेकर समाज की बैठक भी हुई लेकिन कोई समझौता नहीं हुआ. सोमवार की सुबह जब मंदिर का निर्माण कार्य आरम्भ हुआ तो फिर से स्थानीय लोगों और डोकानिया के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि ओपी प्रभारी के अलावा एस. डी. पी. ओ. विजय कुमार कुशवाह,चिरकुंडा इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास, गल्फर बाड़ी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और दोनों पक्ष की बात सुनी और उन्हें ओपी बुलाया. ओपी परिसर में दोनों पक्षों की बात सुनकर एसडीपीओ ने एक फैसला किया जिससे दोनों पक्ष के अलावा वहां उपस्थित अन्य ग्रामीण भी सहमत हो गए. वार्ता में यह निर्णय लिया गया कि अंतिम सीढ़ी की लम्बाई को आधा कर दिया जाएगा जिससे डोकानिया के घर के मुख्य द्वार में आने जाने की समस्या का समाधान हो जाएगा. दोनों पक्षों के अलावा वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एस डी पी ओ के इस प्रयास की काफी सर हाना की और आभार व्यक्त किया. मौके पर मनोज साव, नागेन्द्र कुमार, संजय,छोटू यादव, बबलू साव,राजू, रूपेश डोकानिया, उमंग डोकानिया,बिजय साव, मो. आजाद,प्रेम साव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.