मकर संक्रांति पर दही चूड़ा गुड़ और तिलकुट का वितरण

धनबाद:  धनबाद में हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. जाने-माने समाजसेवी हीरा राव के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर श्री नगर मनईटांड इलाके में आज हरिजन बस्ती में लोगों को दही चूड़ा गुड़ और तिलकुट दिया गया.

उन्होंने बताया की आज के दिन दही, चूड़ा, तिलकुट खाने की परंपरा है वर्षों से यह परंपरा चली आ रही ह. सुबह से ही अपने घर में आज लोगों को वह चूड़ा दही गुड तिलकुट बांट रहे हैं जो मेरे यहां नहीं आ पाए हैं उनको भी मैं खुद पहुंचकर गुड़ तिलकुट दही चूड़ा आदि दे रहा हूं ताकि इस पर्व में कोई भी दुखी ना रहे.

मौजूद लोगों ने टंकी से हो रहे लीकेज के बारे में उनको अवगत कराया. लोगों ने कहा कि खुले में गंदगी बह रही है सड़क पर भी लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. समाजसेवी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इसकी शिकायत धनबाद मैयर चंद्रशेखर अग्रवाल से करेंगे और जल्दी इस समस्या से भी निजात दिलाएंगे.